Breaking

Thursday 20 July 2017

UC News पर न्यूज़ लिखना कैसे शुरू करे और पैसे कैसे कमाये

आप लोगो ने UC News पर न्यूज़ तो बहुत बार पढ़ी होगी लेकिन कभी UC News पर न्यूज़ लिखने के बारे में सोचा है और उससे पैसे कमाने के बारे में सोचा है हो सकता है की कभी आपने इसके बारे में सोचा हो लेकिन आपको पूरी तरह से इसके बरमे नहीं पता है इसी लिए आप UC News पर न्यूज़ नहीं लिख पाए तो चलिए आज हम आपको बताते है की UC News पर न्यूज़ लिखना कैसे शुरू करते है और इसके लिए आपको सबसे पहले क्या करना होता है और इसके बारे में और भी अच्छे से समझने के लिए निचे दिए गए वीडियो को देख सकते हो उसमे आपको बिलकुल अच्छे से समझ में आएगा
UC News में न्यूज़ लिखने के लिए सबसे पहले आपको UC we media में एक अकाउंट बनाना होगा अकाउंट बनाने के बाद आपके अकाउंट को शुरू होने के लिए 48 घंटे लगेंगे 48 घंटे के अंदर अंदर आपका अकाउंट शुरू हो जायेगा उसके बाद आप भी UC News पर न्यूज़ लिख सकते हो इसके लिए आपको कंप्यूटर की जरुरत नहीं है आप अपने मोबाइल से भी न्यूज़ लिख सकते हो और UC News पर काम कर के पैसे कमा सकते हो अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए वीडियो को देखे

1 comment: