Breaking

Wednesday 26 July 2017

24 अगस्त को जिओ फ़ोन को कैसे बुक करना होगा और आपको कैसे मिलेगा

कुछ दिन पहले ही जिओ का फीचर फोन लॉन्च हो गया है जिसको बिलकुल फ्री बताया जा रहा है लेकिन सिक्योरिटी डिपॉजिट के लिए आपको 1500 रूपये जमा करवाने होंगे इस फ़ोन की टेस्टिंग 15 अगस्त से शुरू होने जा रही है और प्री बुकिंग 24 अगस्त से शुरू होगी बताया जा रहा है की इस फ़ोन को 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर दिया जायेगा यदि की जो व्यक्ति इसकी पहले बुकिंग करवाएगा उसे यह फ़ोन पहले मिलेगा और जो लास्ट में करवाएगा उसे लास्ट में मिलेगा तो ऐसे में यदि आप इस फ़ोन को लेना चाहते हो आपका ये जानना जरुरी है की आपको इस फ़ोन को बुक कैसे करवाना है

जिओ फ़ोन को बुक कैसे करवाए
24 अगस्त से जिओ फ़ोन को बुक करवाने के आपके पास तीन तरीके होंगे my jio app जिओ की वेबसाइट और जिओ स्टोर आप इन तीनो में से कही से भी जिओ के फोन की बुकिंग करवा सकते हो आपको बता दे की जिओ फ़ोन की बुकिंग करवाते समय आपको 1500 रूपये सिक्योरिटी डिपॉजिट के तोर पर पहले जमा करवाने होंगे
 
जिओ फ़ोन कब मिलेगा
24 अगस्त को जब आप फ़ोन बुक करोगे उस समय आपको जिओ फ़ोन नहीं मिलेगा फ़ोन की बुकिंग करने के बाद आपको फ़ोन सितम्बर में मिलना शुरू होगा इस फ़ोन को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जायेगा तो यदि आप सुरुवात में ही फ़ोन की बुकिंग करवा लेते हो तो जैसे ही सितम्बर में फ़ोन मिलना सुरु होगा तो आपको सुरुवात में ही मिल जायेगा यदि आप देरी से बुक करवाते हो तो हो सकता है फ़ोन आपको सितम्बर के लास्ट में या फिर अक्टुम्बर में भी मिल सकता है
 
1500 रूपये वापस कब मिलेंगे
जैसा की फ़ोन के लॉन्च के समय बताया गया था की फ़ोन को लेने के लिए आपको 1500 रूपये सिक्योरिटी डिपॉजिट के लिए देने होंगे और तीन साल के बाद यदि आप फ़ोन को वापस करना चाहते हो तो आपको वो 1500 रूपये वापस दे दिए जायेगे यदि फ़ोन वापस नहीं करना चाहते हो 1500 रूपये वापस नहीं मिलेंगे

No comments:

Post a Comment