Breaking

Tuesday 1 August 2017

ये 5 फ़ोन पिछले 6 महीनों में सबसे ज्यादा बेचे गए


पिछले 6 महीनों में सबसे ज्यादा बेचे गए 5 फ़ोन कौन कौन से है जिनको लोगो ने सबसे ज्यादा पसंद किया है इन फोनो के लिस्ट कॉउंटरपॉइंट टेक्नोलॉजी मार्केट रिसर्च की रिपोर्ट के बाद सामने आई है

इन फ़ोन के अलावा रिपोर्ट में ये भी बताया गया है की भारत में पिछले तीन महीनो से 4g LTE स्मार्टफोन का इस्तमाल करने वाले लोगो की संख्या 15 करोड़ तक बहुच गई है अभी भारत 4g स्मार्टफोन में मामले में  चीन और अमेरिका के बाद तीसरे नंबर पर गई है अनुमान लगाया जा रहा है की अगले साल तक भारत अमेरिका को पीछे छोड़ दूसरे नंबर पर जायेगा
चलिए अब जानते है सबसे ज्यादा बकने वाले 5 स्मार्टफोन के बारे में
1. सबसे पहले नंबर जो फ़ोन है वो है Redmi Note 4 जिसके कीमत 10999 रूपये है इसमें आपको 5.5 इंच की डिस्प्ले मिलती है 13mp और 5mp का कैमरा मिलता है 4gb की रैम मिलती है और 4100mAh की बैटरी मिलते है
2. दूसरे नंबर जो फ़ोन है वो है Redmi 4 जिसकी कीमत है 6999 रूपये है इस फ़ोन में आपको 5 इंच की डिस्प्ले मिलती है 13mp और 5mp का कैमरा मिलता है 3gb रैम मिलती है और 4100mAh की बैटरी मिलती है
3. तीसरे नंबर पर जो फ़ोन है वो है Oppo A37 जिसकी कीमत है 8999 रूपये है जिसके अंदर आपको 5 इंच की डिस्प्ले मिलती है 8mp और 5mp कैमरा मिलता है 2gb रैम मिलते है और 2630mAh बैटरी मिलती है
4. चौथा फ़ोन है Samsung Galaxy J2 जिसकी कीमत है 7250 रूपये है इसके अंदर आपको 4.7 इंच की डिस्प्ले मिलती है 5mp और 2mp का कैमरा मिलता है 1gb रैम मिलती है और 2000mAh की बैटरी मिलती है
5. पाचवे नंबर पर जो फ़ोन है वो है Samsung Galaxy J7 जिसकी कीमत 10989 रूपये है इसके अंदर आपको 5.5 इंच की डिस्प्ले मिलती है 13mp और 13mp का कैमरा मिलता है 3gb रैम मिलती है और 3600mAh की बैटरी मिलती है

No comments:

Post a Comment