Translate

रिलायंस दे रहा है 25 रुपये में 1GB डाटा


सभी टेलिकॉम कम्पनियाँ हर रोज नए नए डाटा प्लान अपने ग्राहकों के लिए लेकर रही है। रिलायंस भी अपने ग्राहकों के लिए एक नया प्लान लेकर आयी है जिसमे में रिलायंस 25 रूपये में 1GB 2G डाटा दे रही है।
लेकिन इस प्लान की कीमत हर सर्किल के लिए अलग अलग होगी। कुछ सर्किलों में इसकी कीमत 23 रूपये भी है तो कुछ में 26 रूपये भी है।

रिलायंस कम्युनिकेशन इससे पहले भी अपने ग्राहकों के लिए बहुत से प्लान लॉन्च कर चुकी है। कुछ दिन पहले ही रिलायंस कम्युनिकेशन ने 365 रूपये के एक प्लान की घोसणा की थी जिसके वेलिडिटी 365 दिन की थी और इस प्लान में कंपनी हर दिन 1GB 2G डाटा दे रही है। यानि की 1 रूपये में 1GB 2G डाटा हर दिन। इस प्लान में भी हर सर्किल में अलग अलग कीमत हो सकती है।


बता दे की स्वतंत्रता दिवस पर रिलायंस कम्युनिकेशन ने 70 रूपये में 1 साल तक अनलिमिटेड 2G डाटा देने की घोसणा की थी। यदि 4G प्लान के बारे में बात करे तो कम्पनी 193 रूपये में हर दिन 2G डाटा दे रही है वो भी पुरे 28 दिन के लिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ