Translate

आधार कार्ड की PDF File को खोलने के लिए कौन से पासवर्ड लगाने है और कैसे लगाने है

आधार कार्ड को डाउनलोड करने के बाद जब आप आधार कार्ड की PDF File को खोलते हो तो आपसे पासवर्ड मांगा जाता है जब तक आप सही पासवर्ड नहीं लगाते हो तब तक वो PDF File नहीं खुलती है। पहले तो पासवर्ड के अंदर आप अपने एरिया के पिन कोड लगते थे तो वो PDF File खुल जाती थी। लेकिन अब उस पासवर्ड को चेंज कर दिया गया है। अब पिन कोड लगा कर उस PDF File को नहीं खोल सकोगे। उसके लिए आपको अलग से पासवर्ड लगाना होगा।


आधार कार्ड की PDF File को खोलने के लिए कौन से पासवर्ड लगाने है और कैसे लगाने है -

आधार कार्ड की PDF File के पासवर्ड 8 Characters के होंगे। पासवर्ड के अंदर आपके नाम के पहले 4 Letters ( जो आधार कार्ड आपने डाउनलोड किया है वो जिनके नाम से है उनके नाम के पहले 4 Letters ) लेने होंगे और उसके बाद आपको अपनी Year of Birth ( जन्म का साल ) डालनी होगी। निचे 4 उदाहरण ( Examples ) बताये गए है आपको अच्छे से समझाने के लिए उनको देख कर आप अच्छे से समझ जाओगे की आपको आधार कार्ड की PDF File खोलने के लिए किस तरह से पासवर्ड लेन है।


उदाहरण 1.
मान लीजिये आपका नाम है SURESH KUMAR और आपकी Year of Birth है 1990 तो आपको आधार कार्ड की PDF File खोलने के लिए कोनसा पासवर्ड लगाना है ?
तो सबसे पहले आपको अपने नाम ( SURESH KUMAR ) के पहले 4 Letters लेने है तो पहले 4 Letters है SURE और उसके बाद आपको अपनी Year of Birth 1990 लेनी है तो आपका पासवर्ड होगा SURE1990 तो इस तरह से आप अपने पासवर्ड बना सकते हो।

उदाहरण 2.
मान लीजिये आपका नाम है SAI KUMAR और आपके Year of Birth है 1990 तो आपको आधार कार्ड की PDF File खोलने के लिए कोनसा पासवर्ड लगाना है ?
तो सबसे पहले आपको अपने नाम ( SAI KUMAR ) के पहले 4 Letters लेने है तो पहले 4 Letters है SAIK ( आपके First Name यानि की SAI में सिर्फ 3 Letters है तो 3 Letters अपने First Name से ले लीजिये और 1 Letter अपने Surname या Last Name से ले लीजिये ) और उसके बाद आपको अपनी Year of Birth 1990  लेनी है तो आपका पासवर्ड होगा SAIK1990 तो इस तरह से आप अपने पासवर्ड बना सकते हो।

उदाहरण 3.
मान लीजिये आपका नाम है P. KUMAR और आपके Year of Birth है 1990 तो आपको आधार कार्ड की PDF File खोलने के लिए कोनसा पासवर्ड लगाना है ?
तो सबसे पहले आपको अपने नाम ( P. KUMAR ) के पहले 4 Letters लेने है तो पहले 4 Letters है P.KU ( यदि आपने अपना सॉर्ट नाम लिखवा रखा है तो आपके सॉर्ट नाम का P. और आपके Surname या Last Name का KU लेना है ) और उसके बाद आपको अपनी Year of Birth 1990 लेनी है तो आपका पासवर्ड होगा P.KU1990 तो इस तरह से आप अपने पासवर्ड बना सकते हो।

उदाहरण 4.
मान लीजिये आपका नाम है RAI और आपके Year of Birth है 1990 तो आपको आधार कार्ड की PDF File खोलने के लिए कोनसा पासवर्ड लगाना है ?
तो सबसे पहले आपको अपने नाम ( RAI ) लेना है ( यदि आपने अपना सिर्फ First Name लिखवा रखा है और Surname और Last Name नहीं लिखवा रखा और आपके First Name में सिर्फ 3 Letters है तो आपको अपने First Name के 3 Letters लेने है ) और उसके बाद आपको अपनी Year of Birth1990 लेनी है तो आपका पासवर्ड होगा RAI1990 ( हालाँकि ये पासवर्ड 7 Characters का है लेकिन यदि आपके नाम में सिर्फ 3 Letters है तो ये काम करेगा ) तो इस तरह से आप अपने पासवर्ड बना सकते हो।
तो अब आप समझ गए होंगे की आपको आधार कार्ड की PDF File को खोलने के लिए किस तरह का पासवर्ड लगाना है। अब देखिये आपको पासवर्ड लगते समय किन बातो का ध्यान रखना है।

पासवर्ड के अंदर आप पहले जो 4 Letters लगाते हो वो आपको हमेशा Capital Letters ( बड़े अक्षरों में ) लगाने है और पासवर्ड के बिच में कही पर भी कोई भी Space ( खाली जगह ) नहीं देना है वरना आपके पासवर्ड सही नहीं होंगे तो आपको इसका ध्यान रखना है।
यदि अभी भी आपके कोई सवाल है या आपका पासवर्ड सही नहीं लग रहा है और आपके आधार कार्ड की PDF File नहीं खुल रही है तो निचे कमेंट करे मुझे जरूर बताये।

एक टिप्पणी भेजें

52 टिप्पणियाँ
  1. Sir mere adhar card ki Pfd file nahi kul rahi mene password try kiya not work

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. Upar di gai post ko acche se padhe or isme jaisa bola gya hai wasa kare ishi tarh se aapko password bnana hai

      हटाएं
  2. SUR MAIN NAME AUR DATE OF BARTH DALNE PR NA KHULE TO KYA KRE

    जवाब देंहटाएं
  3. उत्तर
    1. Upar di gai post ko acche se padhe or isme jaisa bola gya hai wasa kare ishi tarh se aapko password bnana hai

      हटाएं
  4. To make the process of getting a PAN the quickest and least painful, the form needs to be filed in completely and correctly and necessary supporting documents should be attached. adhar card download However in other cases, color scanned copy of specified supporting document as per 'Valid Documents List', is required to be uploaded in the system.

    जवाब देंहटाएं
  5. Aadhar PDF open hone k baad usme aadhar no. pura nhi show ho rha h q.
    Ex: xxxx xxxx 5577

    जवाब देंहटाएं
  6. DoB nehi tha password dal ne..sirf age tha.
    Name- Pabriti Devi
    Age- 41
    Password kya hoga? help me....

    जवाब देंहटाएं
  7. Agar party ka name Sateesh kumar Ravi hai aur uski dob 1994"hai to konsa password banega

    जवाब देंहटाएं
  8. Uid ka password lagane par bhi pdf file nhi khul rhi h any solution please

    जवाब देंहटाएं
  9. जैसे मेरा नाम TIRTHRAJ CHAUHAN DOB 10-07-1986
    PASSWORD TIRT1007तो भी नहीं खुल रहा है

    जवाब देंहटाएं