Translate

How To Link Mobile Number (SIM) With Aadhaar Card From Home In Hindi


इस पोस्ट में आप जानेंगे की घर बैठे आप अपने मोबाइल नंबर को अपने आधार कार्ड से कैसे लिंक कर सकते हो। 

पहले आपको मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक करवाने के लिए किसी मोबाइल शॉप पर जाना होता था। और जब आप शॉप से अपने मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक करवाते थे तो आपको उसके लिए पैसे भी देने होते थे। लेकिन अब आप अपने मोबाइल फ़ोन से ही अपने मोबाइल नंबर को अपने आधार कार्ड से लिंक कर पाओगे और वो भी बिलकुल फ्री में इसके लिए आपको पैसे देने की जरुरत नहीं है।

घर बैठे मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से कैसे लिंक करना है उसकी पूरी जानकारी निचे दे राखी है -

1.) सबसे पहले जिस मोबाइल नंबर को आप आधार कार्ड से लिंक करना चाहते हो उस मोबाइल नंबर से आपको 14546 पर कॉल करना है। 
2.) कॉल करने पर सबसे पहले आपसे पूछा जाता है की - अगर आप एक भारतीय नागरिक है तो एक दबाये, अगर आप एक विदेशी नागरिक है तो दो दबाये। ( तो आपको एक दबा देना है )
3.) उसके बाद मोबाइल नंबर को आधार कार्ड के साथ लिंक करने की प्रक्रिया को जारी रखने के लिए आपको एक दबाना होगा। 
4.) उसके बाद आपको आपके 12 नंबर के आधार नंबर डालने के लिए बोला जायेगा तो आप अपने आधार नंबर टाइप करे। 
5.) उसके बाद जो मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड में रजिस्टर है उस मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जायेगा। 
6.) उसके बाद जो OTP आपके आधार कार्ड में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आता है उसे डालने के लिए बोला जायेगा तो आप उसे डाल दीजिये यानि की मोबाइल में टाइप करे। 
7.) जैसे ही आप OTP डालोगे तो आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक हो जायेगा। 

यदि आप जानना चाहते है की आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक हुआ है या नहीं तो उसके लिए आप अपने मोबाइल से 14546 पर कॉल करे। कॉल करने पर यदि आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक हो चूका है तो आपको बता दिया जायेगा और यदि लिंक नहीं हुआ है तो आपसे लिंक करने के लिए बोला जायेगा। 


अब आप जान लीजिये की जब आप अपने मोबाइल फ़ोन से अपने मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक करते हो तो आपको किन-किन बातो का ध्यान रखना चाहिए। 
1.) सबसे पहले तो आपके आधार कार्ड के अंदर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर होना चाहिए तभी आप घर बैठे अपने मोबाइल नंबर को अपने आधार कार्ड से लिंक कर सकोगे। यदि आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है तो आप आपने फ़ोन से अपने मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक नहीं कर सकोगे। 
2.) यदि आपके मोबाइल फ़ोन में दो सिम डलती है और आपने अपने मोबाइल में दो सिम डाल राखी है जिस में से जो सिम 1 है वो आधार कार्ड में रजिस्टर है और जो सिम 2 है उसे आप अभी आधार कार्ड से लिंक कर रहे हो तो जब आप सिम 2 को आधार कार्ड से लिंक करोगे तो आपको उससे 14546 पर कॉल करनी होगी और आधार कार्ड की तरफ से जो OTP आएगा वो सिम 1 पर आएगा क्योकि सिम 1 आधार कार्ड में रजिस्टर है ( कहने का मतलब ये है की जिस सिम से आपने कॉल की है उसको छोड़ कर उसके साथ वाली सिम पर कॉल के दौरान जब OTP भेजा जाता है तो बहुत बार कॉल के दौरान OTP नहीं आ पता है ) तो ऐसे में आपको दोनों सिम को अलग-अलग मोबाइल फ़ोन में डाल लेना है और उसके बाद अपने मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक करे ताकि आपको OTP मिलने में कोई परेशानी ना हो। 

यदि आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और शेयर करना ना भूले और यदि आपके कोई सवाल है तो निचे कमेंट कर के पूछ सकते हो।



एक टिप्पणी भेजें

40 टिप्पणियाँ
  1. Eak mobile no do adhar carde me link karwa sakte hai ki nahi

    जवाब देंहटाएं
  2. Mere adhar card pae koi bhi rajestar nhi he to kese number hoga

    जवाब देंहटाएं
  3. Hamara aadhar se koi mobile nambar ragistre nhi hai keya karna hoga

    जवाब देंहटाएं
  4. Kya ma chod raha h behan chod 14546 nambar hi kala bata raha h are banana h to Jo sahi h bo banao fek kyo

    जवाब देंहटाएं
  5. May ye number dile kar rahe hi to lag hi nahi raha hi kya Kare koi sahi upay batayie

    जवाब देंहटाएं
  6. sar Jo number Aadhar card mein add hai vah number hamara Bihar mein Haryana ka number link karna chahta Aadhar card mein aur vah Bihar ka number hamare pass nahin hai to kaise hoga

    जवाब देंहटाएं
  7. अपने मोबाइल से दूसरे आधार कार्ड के दूसरों का मोबाइल लिंक करें तो हो जाएगा

    जवाब देंहटाएं