दोस्तों इनकम टैक्स इंडिया ने दो नए तरीके शुरू किये है आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने के एक तो इ फाइलिंग की वेबसाइट पर एक नया ऑप्शन स्टार्ट किया है " आधार लिंक " के नाम से जिस के ऊपर क्लिक करके आप आसानी से आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कर सकते हो और दूसरे तरीके में आप संस के द्वारा अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कर सकते हो तो दोस्तों मैं आपको इन दोनों तरीको के बारे में बता रहा हूँ की आपको इन ऑप्शन को कैसे इस्तमाल करना है
SMS से पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने का तरीका :-
SMS से आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने के लिए आपको अपने फ़ोन के मैसेज में जाना है और न्यू मैसेज पर क्लिक करके आपको टाइप करना है बड़े अक्षरों में UIDPAN और उसके बाद एक स्पेस देना है और फिर आपको आपके आधार नंबर टाइप करने है फिर से आपको एक स्पेस देना है और अपने पैन नंबर टाइप कर देने है चलिए मैं एक उदहारण के तोर पर आपको बता देता हूँ की आपको कैसे टाइप करना है
UIDPAN 111122223333 AAAA1111AA
इस तरह से टाइप करके इस मैसेज को आपको 567678 या फिर 56161 नंबर पर भेज देना है उसके बाद आपका आधार कार्ड आपके पैन कार्ड से लिंक हो जायेगा
वेबसाइट से पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने का तरीका :-
1. सबसे पहले गूगल में Search करे e-filing .
2. अब आपको वेबसाइट मिलेगी "Link Aadhaar - Income Tax" के नाम से या तो आप उस के ऊपर क्लिक करके उसे ओपन कर लीजिये या फिर e-filing की वेबसाइट ओपन कर लीजिये वहा पर आपको बायीं तरफ "Link Aadhaar" के नाम से ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर दीजिये।
3. उसके बाद पैन नंबर डाले, आधार नंबर डाले और आधार कार्ड में आपका जो नाम है वही नाम "Name as per AADHAAR" ऑप्शन में डाले।
4. उसके बाद इमेज में जो कोड है वही कोड निचे दिए गए ऑप्शन में डेल और "link Aadhar" ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये।
5. लिंक आधार पर क्लिक करते ही आपका पैन कार्ड आपके आधार कार्ड से लिंकक हो जायेगा।
आपकी Date of Birth और आपका Gender दोनों पैन कार्ड और आधार कार्ड में एक जैसे होने चाहिए नहीं तो आपका पैन कार्ड और आधार कार्ड लिंक नहीं हो पाएंगे। यदि आपके नाम में थोड़ा बहुत बदलाव है (Spelling Mistake) यानि की आधार कार्ड और पैन कार्ड में एक जैसा नाम नहीं है थोड़ा बहुत बदलाव है तो भी आप अपने पैन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक कर सकेंगे।
यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे लाइक करे और फेसबुक और गूगल प्लस पर शेयर जरूर करे।
aadhar kard in signature nahi hota hay but pan kard requiered me signature
ReplyDelete