Breaking

Saturday 17 June 2017

क्या आपको पता है आपका मकान और जमीन किसके नाम से है और उसका मालिक कौन है

क्या आपको पता है कि आपकी जमीन किसके नाम से है और उसका मालिक कौन है या फिर आप किसी से  जमीन खरीद रहे हो तो आपको उस जमीन के बारे में सब कुछ जानना होता है जमीन किसके नाम पर है पूरी जमीन कितनी है क्या हमें जो बताया जा रहा है वो सब सही है या नहीं जमीन पर कोई लोन ले रखा है या नहीं और ले रखा है तो पूरा चूका दिया या नहीं हमें कोई बेवकूफ तो नहीं बना रहा है ये सब हमारे दिमाग के अंदर चलता रहता है 
जब भी आप अपनी जमीन पर लोन लेते हो तो आपसे आपकी जमीन की पूरी जानकारी पूछी जाती है जैसे की जमीन किसके नाम पर है आपकी पूरी जमीन कितनी है आपने पहले कभी अपनी जमीन पर लोन लिया है या नहीं और लोन लिया है तो पूरा लोन चूका दिया या नहीं इस तरह की बहुत से सवाल आपसे पूछे जाते है 
तो चलिए मैं आपको बता देता हूँ की आप ऑनलाइन कैसे पता करे की जमीन किसके नाम से है और किसके नाम से कितनी जमीन है यानि की किसी भी जमीन की पूरी जानकारी किसने निकलते है वो मैं आपको बता देता हूँ 
किसी भी जमीन की पूरी जानकारी निकलने के लिए हमें उस जमीन की खतौनी या जमाबंदी निकालनी होती है चाहे आप खतौनी बोल लीजिये या जमाबंदी बोल लीजिये दोनों एक ही है और यदि आप ऑनलाइन खतौनी निकलना चाहते हो तो इंडिया के अंदर सभी राज्यों की अलग अलग वेबसाइट है खतौनी निकलने के लिए तो जिस राज्य में आपकी जमीन है आपको उस राज्य की वेबसाइट पर जाकर अपनी जमीन की खतौनी निकालनी होगी 
मैं आपको एक ऐसा आसान तरीका बता देता हूँ जिससे आप आसानी से अपने राज्य की वेबसाइट को ढूंढ सकते हो खतौनी निकलने के लिए उसके लिए आपको गूगल में टाइप करना होगा भूलेख (Bhulekh) उसके बाद एक स्पेस दीजिये और अपने राज्य का नाम टाइप कर दीजिये जैसे की राजस्थान के लिए आपको टाइप करना है भूलेख राजस्थान (Bhulekh Rajasthan) और बिहार के लिए आपको टाइप करना है भूलेख बिहार (Bhulekh Bihar) और पंजाब के लिए टाइप करना है आपको भूलेख पंजाब (Bhulekh Punjab) इसी तरह से आप पहले भूलेख टाइप कर और उसके बाद अपने राज्य का नाम टाइप करे और सर्च करे उसके बाद आपको सबसे ऊपर के दो रिजल्ट में से आपके राज्य की वेबसाइट मिल जाएगी वेबसाइट पर क्लिक करके उसे ओपन कर लीजिये 
वेबसाइट को ओपन करने के बाद आपको सबसे पहले अपने जिले (District) को सेलेक्ट करना होता है उसके बाद आपको अपनी तहसील को सेलेक्ट करना होता है और उसके बाद अपने गांव या अपने एरिया को सेलेक्ट करना होता है 
उसके बाद आपसे पूछा जायेगा की आप खतौनी या जमाबंदी को किस तरह से ढूढ़ना चाहते हो नाम से, खसरा नंबर से, खाता नंबर से या फिर आप अपने गांव या एरिया की सभी खतौनी या जमाबंदी देखना चाहते हो
यदि आप अपने एरिया की सभी खतौनी को एक साथ देखना चाहते हो तो फिर आपको उन सभी में से अपनी खतौनी को ढूढ़ना होगा 
आप जो खतौनी ढूंढ रहे थे वो मिल जाने के बाद आप उस पर क्लिक करके उसे डाउनलोड भी कर सकते हो और उसका प्रिंट भी निकल सकते हो 
खतौनी की सहायता से आप उस जमीन की पूरी जानकारी देखे सकते हो वो जमीन किसके नाम से है और पूरी जमीन कितनी है और साथ में ये भी देख सकते हो की जमीन पर कोई लोन लिया गया है या नहीं लोन कब लिया था लोन पूरा चुकाया है या नहीं आदि और जब भी आपकी जमीन का कोई काम होता है जैसे जमीन पर लोन लेना जमीन खरीदनी बेचैनी तो आपको खतौनी की जरुरत जरूर पड़ती है तो आप ऑनलाइन आसानी से अपनी खतौनी निकल सकते हो 
यदि जानकारी पसंद आई हो तो इसे लाइक करना ना भूले और शेयर जरूर करे 

9 comments:

  1. इतना आसान नहीं हुआ है अभी जितना आप बता रहे हो।अभी बहुत सुधार की जरूत है। बिहार में।

    ReplyDelete
  2. आपने बहुत ही रोचक तरीके से समझाया है कि किस प्रकार से हम अपने खेत की वास्तविक जानकारी ले सकते हैं
    Up भू समस्याओं से सम्बंधित अन्य कोई सलाह या सुझाव लेना हो तो हमारे आपके ब्लॉग https://bhusolver.blogspot.com pr jakar pad v comments kr skte hain

    ReplyDelete
  3. Sir Mera Wife Ka Jamin Ka Kagjat Uska Souteli Maa Gayab Kar Diya Hai,us Kagjat Ko KIsa Parapt Kare

    ReplyDelete