जब भी आप अपनी जमीन पर लोन लेते हो तो आपसे आपकी जमीन की पूरी जानकारी पूछी जाती है जैसे की जमीन किसके नाम पर है आपकी पूरी जमीन कितनी है आपने पहले कभी अपनी जमीन पर लोन लिया है या नहीं और लोन लिया है तो पूरा लोन चूका दिया या नहीं इस तरह की बहुत से सवाल आपसे पूछे जाते है
तो चलिए मैं आपको बता देता हूँ की आप ऑनलाइन कैसे पता करे की जमीन किसके नाम से है और किसके नाम से कितनी जमीन है यानि की किसी भी जमीन की पूरी जानकारी किसने निकलते है वो मैं आपको बता देता हूँ
किसी भी जमीन की पूरी जानकारी निकलने के लिए हमें उस जमीन की खतौनी या जमाबंदी निकालनी होती है चाहे आप खतौनी बोल लीजिये या जमाबंदी बोल लीजिये दोनों एक ही है और यदि आप ऑनलाइन खतौनी निकलना चाहते हो तो इंडिया के अंदर सभी राज्यों की अलग अलग वेबसाइट है खतौनी निकलने के लिए तो जिस राज्य में आपकी जमीन है आपको उस राज्य की वेबसाइट पर जाकर अपनी जमीन की खतौनी निकालनी होगी
मैं आपको एक ऐसा आसान तरीका बता देता हूँ जिससे आप आसानी से अपने राज्य की वेबसाइट को ढूंढ सकते हो खतौनी निकलने के लिए उसके लिए आपको गूगल में टाइप करना होगा भूलेख (Bhulekh) उसके बाद एक स्पेस दीजिये और अपने राज्य का नाम टाइप कर दीजिये जैसे की राजस्थान के लिए आपको टाइप करना है भूलेख राजस्थान (Bhulekh Rajasthan) और बिहार के लिए आपको टाइप करना है भूलेख बिहार (Bhulekh Bihar) और पंजाब के लिए टाइप करना है आपको भूलेख पंजाब (Bhulekh Punjab) इसी तरह से आप पहले भूलेख टाइप कर और उसके बाद अपने राज्य का नाम टाइप करे और सर्च करे उसके बाद आपको सबसे ऊपर के दो रिजल्ट में से आपके राज्य की वेबसाइट मिल जाएगी वेबसाइट पर क्लिक करके उसे ओपन कर लीजिये
वेबसाइट को ओपन करने के बाद आपको सबसे पहले अपने जिले (District) को सेलेक्ट करना होता है उसके बाद आपको अपनी तहसील को सेलेक्ट करना होता है और उसके बाद अपने गांव या अपने एरिया को सेलेक्ट करना होता है
उसके बाद आपसे पूछा जायेगा की आप खतौनी या जमाबंदी को किस तरह से ढूढ़ना चाहते हो नाम से, खसरा नंबर से, खाता नंबर से या फिर आप अपने गांव या एरिया की सभी खतौनी या जमाबंदी देखना चाहते हो
यदि आप अपने एरिया की सभी खतौनी को एक साथ देखना चाहते हो तो फिर आपको उन सभी में से अपनी खतौनी को ढूढ़ना होगा
आप जो खतौनी ढूंढ रहे थे वो मिल जाने के बाद आप उस पर क्लिक करके उसे डाउनलोड भी कर सकते हो और उसका प्रिंट भी निकल सकते हो
खतौनी की सहायता से आप उस जमीन की पूरी जानकारी देखे सकते हो वो जमीन किसके नाम से है और पूरी जमीन कितनी है और साथ में ये भी देख सकते हो की जमीन पर कोई लोन लिया गया है या नहीं लोन कब लिया था लोन पूरा चुकाया है या नहीं आदि और जब भी आपकी जमीन का कोई काम होता है जैसे जमीन पर लोन लेना जमीन खरीदनी बेचैनी तो आपको खतौनी की जरुरत जरूर पड़ती है तो आप ऑनलाइन आसानी से अपनी खतौनी निकल सकते हो
यदि जानकारी पसंद आई हो तो इसे लाइक करना ना भूले और शेयर जरूर करे
इतना आसान नहीं हुआ है अभी जितना आप बता रहे हो।अभी बहुत सुधार की जरूत है। बिहार में।
ReplyDeleteSir please check me
ReplyDeleteआपने बहुत ही रोचक तरीके से समझाया है कि किस प्रकार से हम अपने खेत की वास्तविक जानकारी ले सकते हैं
ReplyDeleteUp भू समस्याओं से सम्बंधित अन्य कोई सलाह या सुझाव लेना हो तो हमारे आपके ब्लॉग https://bhusolver.blogspot.com pr jakar pad v comments kr skte hain
Xh
ReplyDeletehamare jamin kiske naam h
ReplyDeleteHamare jamin kiske nam h
ReplyDelete952
ReplyDeleteHamari jamin kiske name h
ReplyDeleteSir Mera Wife Ka Jamin Ka Kagjat Uska Souteli Maa Gayab Kar Diya Hai,us Kagjat Ko KIsa Parapt Kare
ReplyDeleteWatch and Download world's famous drama series Kurulus Osman in English on link below
ReplyDelete👇
Kurulus Osman in English
📢Get free .com domain name and start your own website
Free .com domain name
Crypto trading online course
Join on link below
Crypto quantum leap
📒 Read Home doctor book online
Then you will be a doctor for your family
Home Doctor Book
💰Create own NFTs and earn 1000$
Complete guide
Create NFT
Join online YouTube course
And be a professional YouTuber
Tube Mastery and Monetization by matt
🦷Steel Bite Pro
Best product for
Teeth pain, cavities,teeth whitening and other oral health issues with money back guarantee
Steel Bite Pro