आधार कार्ड को सभी डॉक्यूमेंट से लिंक करने के अलग अलग तरीके है जैसे की पैन कार्ड से लिंक करने का अलग तरीका है तो बैंक अकाउंट से लिंक करने का अलग तरीका है और मोबाइल नंबर से लिंक करने का अलग ही तरीका है लेकिन आज हम बात करेंगे सिर्फ आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने के बारे में आधार कार्ड को पैन कार्ड से आप ऑनलाइन वेबसाइट से भी लिंक कर सकते हो और SMS के द्वारा भी लिंक कर सकते हो और आधार कार्ड को पैन कार्ड से कैसे लिंक करते है इसके ऊपर आपको बहुत से पोस्ट आर्टिकल और वीडियो देखने को मिल जायेगे लेकिन आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने के बाद ये कैसे पता चलेगा की आपका आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक हो गया है या नहीं या फिर पहले से ही आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं ये आपको कैसे पता चलेगा इसके बारे में आप अपने मोबाइल से कैसे चेक कर सकते हो ये आपको किसी पोस्ट आर्टिकल या वीडियो में सायद ही बताया गया होगा लेकिन हम आपको आज बताने जा रहे है की कैसे आप सिर्फ अपने मोबाइल से ये पता कर सकते हो की आपका आधार कार्ड आपके पैन कार्ड से लिंक है या नहीं तो चलिए अब शुरू करते है
सबसे पहले आपको बता दे की इसके लिए आपको इंटरनेट की जरुरत पड़ेगी यानि की आपके फ़ोन में इंटरनेट होना जरुरी है
1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में गूगल को ओपन कर लीजिये और उसमे टाइप करे link aadhar और search करे
2. अब सबसे पहले आपको link aadhaar income tax के नाम से वेबसाइट मिलेगी आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है
3. उसके बाद आपके सामने एक वेबसाइट ओपन हो जायेगी जिसमे सबसे पहले आपको अपने पैन नंबर डालने होते है उसके बाद आपके आधार नंबर डालने होते है उसके बाद आपको अपना नाम डालना होता है ( लेकिन नाम डालने से पहले आप एक बात का ध्यान रखे आपके आधार कार्ड में जो आपका नाम है वही नाम आपको यहाँ पर डालना है तो आप अपना नाम अपने आधार कार्ड में देख कर यहाँ पर डाले ) उसके बाद आपको एक और ऑप्शन मिलेगा i have only year of birth in aadhaar card के नाम से तो यदि आपके आधार कार्ड में DOB ऑप्शन में सिर्फ आपके जन्म का साल दिखा रखा है दिनांक और महीना नहीं लिखा हुआ है तो आपको इस ऑप्शन को सेलेक्ट करना है वरना इसे छोड़ देना है ( जैसे की मान लीजिये आपकी DOB 1/1/1991 है और आपके आधार कार्ड में सिर्फ 1991 दिखा रखी है तो आपको इस ऑप्शन को सेलेक्ट करना है और यदि 1/1/1991 दिखा राखी है तो आपको इस ऑप्शन को छोड़ देना है ) इसके बाद आपको एक इमेज में कोड मिलेंगे उन कोड को आपको निचे दिए गए ऑप्शन में टाइप करना होगा और उसके बाद आपको link aadhaar पर क्लिक कर देना है
4. उसके बाद यदि आपका आधार कार्ड आपके पैन कार्ड से पहले से ही लिंक है तो आपको उसी पेज पर आपकी सभी डिटेल्स के ऊपर यानि की जहाँ आपने सबसे पहले पैन नंबर डाले थे उसके ऊपर आपको लाल रंग में एक मैसेज दिखाई देगा जिसमे लिखा हुआ मिलेगा your pan is already linked to the given aadhaar number यदि आपको ये मैसेज दिखाई देता है इसका मतलब आपका आधार कार्ड आपके पैन कार्ड से पहले से ही लिंक है ( यानि की आपका आधार कार्ड आपके पैन कार्ड से लिंक हो चूका है )
और यदि आपका आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक नहीं है तो जैसे ही आप link aadhaar पर क्लिक करते हो तो आपका आधार कार्ड आपके पैन कार्ड से लिंक हो जायेगा और उसके बाद दुबारा से आप इसे चेक कर सकते हो
Lakeshwar singh
ReplyDelete