Breaking

Monday 3 July 2017

जाने GST के बाद आम उपयोग में आने वाली चीजें कितनी सस्ती हुई है

1 जुलाई से GST लागू हो चूका है GST का फुल फॉर्म बस्तू एंव सेवा कर है ( Good and Service Tax ) इससे India एक Single Tax वाली अर्थव्यवस्था बन जाएगा यानी देश में Goods एंड Services पर लगने वाले अलग अलग तरह के Tax खत्म हो जाएंगे देश के करीब 132 करोड़ लोग केवल एक तरह का टैक्स देंगे जिसे GST India के नाम से जाना जाएगा
इस पोस्ट में हम बात करेंगे GST के बाद आम उपयोग में आने वाली चीजे कितनी सस्ती हुई है उन पर कितने प्रतिसत टैक्स काम किया गया है जाहिर सी बात है यदि किसी चीज पर टैक्स काम किया जायगा तो वो सस्ती भी होगी
अब देखिये आम उपयोग में आने वाली चीजे कोनसी कोनसी और उन पर कितने प्रतिसत टैक्स काम हुआ है जैसे की जैम जेली मरब्बा चटनी अचार और इन्हे तैयार करने के लिए जो सामग्री लगती है वो जैसे की फल बादाम आदि और इन्ही के साथ दाल से बानी बड़ी केचप और सॉस इन सभी पर GST लागू होने से पहले 12% से 18% तक टैक्स लगाया जाता था लेकिन GST के बाद इसको घटाकर 12% कर दिया गया यानि की अब इन सभी पर 6% टैक्स काम लगेगा और इसी तरह से करी पेस्ट सलाद सेंडविच पिज्जा बर्गर इन सभी पर GST से पहले 28% टैक्स जगाया जाता था जिसको घटाकर अब 18% कर दिया गया है यानि की इन पर 10% टैक्स काम कर दिया है
Image source: Google images
नमक और छिलका रहित अनाज पर GST से पहले 5% टैक्स लगाया जाता था जिसको घटाकर अब 0% कर दिया गया है यानि की नमक और छिलका रहित अनाज पर कोई भी टैक्स नहीं लगेगा इनको टैक्स फ्री कर दिया गया है और इसी तरह से खजूर के गुड़ पर GST से पहले 18% टैक्स लगाया जाता था जिसको घटाकर 0% कर दिया गया है यानि की अब खजूर के गुड़ पर भी कोई टैक्स नहीं लगता इसको भी टैक्स फ्री कर दिया गया है
Image source: Google images
बायो गैस बर्फ छिलके वाला काजू काजू और किशमिश इन सभी पर GST से पहले 12% टैक्स लगाया जाता था जिसको घटाकर अब 5% कर दिया गया है यानि की इन सभी पर 7% टैक्स काम कर दिया गया है
Image source: Google images
केवल 5% GST वाली चीजे
चलिए अब बात करते है केवल 5% वाली चीजों के बारे में यानि की वो कोनसी चीजे है जिनके ऊपर GST के बाद सिर्फ 5% टैक्स लगेगा तो 5% वाली चीजों के अंदर आते है भुने हुए कॉफी के बिन्स चाय खाद्य तेल पैक किया हुआ पनीर सूती धागा कपड़ा सोलर फोटो-वोल्टेइक सेल और मॉड्यूल जुटे ( रूपये 500 तक ) कोयला कपास फाइबर अखबारी कागज पीडीएस केरोसिन शिशुओं के लिए दुग्ध खाद्य पदार्थ  मलाई उतरे हुए दूध क्क पाउडर घरेलु एलपीजी वस्र एंव परिधान ( 1000 रूपये तक ) चीनी सरकंडा की झाडू और फूल झाडू इन सभी चीजों पर GST के बाद सिर्फ 5% टैक्स लगेगा
Image source: Google images
GST के दायरे से बहार राखी गई चीजे
चलिए अब बात करते है उन चीजों के बारे में जो GST के दायरे से बहार राखी गयी है यानि की जिन चीजों पर अब टैक्स नहीं लगेगा जिनको अब टैक्स फ्री कर दिय गया है उनके अंदर आते है अनपैक्ड अनाज गुड़ दूध अंडे दही लस्सी अनपैक्ड पनीर ताजा सब्जियाँ प्रसाद नमक स्वास्थ्य सेवाएं शिक्षा सेवाएं अनब्रांडेड प्रकृतिक शहद अनब्रांडेड आटा एंव मैदा रॉ जूट अनब्रांडेड बेसन रॉ सिल्क और गर्भ-निरोधक ये सभी चीजे वो है जिनको GST के दायरे से बहार रखा गया है यानि की जिनके ऊपर 0% टैक्स लगेगा
Image source: Google images
81% चीजों को 18% या फिर 18% से काम के GST स्लैब में रखा गया है ये वो सभी आम उपयोग में आने वाली चीजे है जो GST के बाद सस्ती हो गयी है और भी अच्छे से समझने और जानने के लिए निचे दिए गए वीडियो को जरूर देखे और पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा लाइक करे और शेयर करे

No comments:

Post a Comment