Breaking

Wednesday 7 February 2018

How to Find Nearest Aadhaar Centre Online



ऑनलाइन कैसे पता करें कि आपके सबसे नजदीकी आधार सेंटर कोनसा है और कहाँ पर है ?

यदि आप अपने आधार कार्ड में कुछ चेंज करवाना चाहते हो तो आपको आधार सेण्टर जाना होगा क्यों की ऑनलाइन आप अपने आधार कार्ड में सिर्फ अपना एड्रेस चेंज कर सकते हो। एड्रेस के अलावा यदि आपको कुछ और चेंज करवाना है तो आप उसे आधार सेण्टर जाकर ही चेंज करवा सकते हो तो ऐसे में आपको ये पता करना भी जरुरी है की आपके सबसे नजदीकी आधार सेण्टर कोनसा है ताकि आपका ज्यादा समय ख़राब ना हो। अब आप ऑनलाइन ही पता कर सकते हो की आपके सबसे नजदीकी आधार सेण्टर कोनसा है। ऑनलाइन कैसे पता करते है की नजदीकी आधार सेण्टर कोनसा है उसकी पूरी जानकारी निचे बता रखी है।

नजदीकी आधार सेण्टर का पता कैसे करे ?

1.) सबसे पहले आपको आधार कार्ड की वेबसाइट पर जाना है। (www.uidai.gov.in)

2.) उसके बाद Aadhaar Enrolment के अंदर आपको "Locate Enrolment & Update Centres" के नाम से ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।

3.) उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा उसमे आपको अपने State, District, Sub District, Village, Town, City का नाम भरना होगा। उसके बाद आपको निचे एक ऑप्शन मिलता है "Only permanent centers" के नाम से उसे सेलेक्ट करे। उसके बाद निचे एक Verification Code मिलेंगे उनको निचे दिए गए बॉक्स में दाल कर "Search" पर क्लिक करे।

4.) "Search" पर क्लिक करने के बाद आपके एरिया में जितने भी आधार सेण्टर है उन सभी की लिस्ट आपको दिखा दी जाएगी। उस लिस्ट में आपको सभी आधार सेण्टर के एड्रेस भी दिखये जायेगे तो उन सभी आधार सेण्टर में आपके सबसे नजदीक आधार सेण्टर कोनसा है वो आप देख सकते हो।

आपके सबसे नजदीकी आधार सेण्टर कोनसा है। यह पता करना बहुत ही आसान है। यदि आपके कोई सवाल है तो निचे कमेंट (Comment) कर के आप अपने सवाल पूछ सकते हो।

1 comment:

  1. Hello sir kyc aadhar card sa karne ha pan card nahi ha

    ReplyDelete