Breaking

Sunday, 25 March 2018

How to Complete KYC in Freecharge and What are the Benefits of KYC user in Freecharge


फ्रीचार्ज में KYC कैसे करे। फ्रीचार्ज में KYC करने के क्या फायदे है और फ्रीचार्ज में KYC ना करने के क्या नुकसान है। 

RBI (भारतीय रिज़र्व बैंक) के अनुसार सभी e-wallets में KYC करना जरुरी है। e-wallets में KYC ना करने पर आप अपने e-wallets का इस्तमाल नहीं कर सकोगे। इसी तरह से यदि फ्रीचार्ज में आपका अकाउंट है तो आपको अपने फ्रीचार्ज अकाउंट में भी KYC करना होगा। फ्रीचार्ज में KYC कैसे करे। फ्रीचार्ज में KYC करने के क्या फायदे है और फ्रीचार्ज में KYC ना करने के क्या नुकसान है। इन सब की जानकारी निचे बताई गयी है। 

फ्रीचार्ज में KYC करने के क्या फायदे है 

1.) फ्रीचार्ज में KYC कर के आप आपने फ्रीचार्ज वॉलेट को बंद होने से बचा सकते हो। 
2.) अपने आकउंट में KYC करके आप फ्रीचार्ज के सभी ऑफर्स का लाभ उठा सकते हो। 
3.) KYC करने के बाद फ्रीचार्ज वॉलेट से आप एक महीने में 20 हजार रूपये से ज्यादा का transaction कर सकते हो और बैंक यूजर के लिए ये लिमिट एक लाख तक हो जाती है। 

फ्रीचार्ज में KYC ना करने के क्या नुकसान है

1.) फ्रीचार्ज में KYC ना करने पर आपका फ्रीचार्ज वॉलेट बंद हो जायेगा। 
2.) फ्रीचार्ज के जितने भी Special Offer या Cashback Offer है वो आपको नहीं मिलेंगे। 
3.) आपकी एक महीने की transaction लिमिट 20 हजार से काम रहेगी।

फ्रीचार्ज में KYC करना सबसे आसान है। फ्रीचार्ज में KYC करने के लिए आपको किसी भी KYC सेण्टर जाने की जरुरत नहीं है। आप घर बढ़े ही अपने कंप्यूटर या मोबाइल से फ्रीचार्ज में KYC कर सकते हो।

फ्रीचार्ज में KYC कैसे करते है

1.) फ्रीचार्ज में KYC करने के लिए सबसे पहले फ्रीचार्ज की वेबसाइट को ओपन करे या अपने मोबाइल में फ्रीचार्ज अप्प को ओपन करे। 
2.) उसके बाद फ्रीचार्ज में लॉगिन करे। 
3.) लॉगिन करने के बाद अपनी प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक करे और उसके बाद Update KYC ऑप्शन पर क्लिक करे। 
4.) उसके बाद आपको KYC Details डालने के लिए बोला जायेगा।

फ्रीचार्ज के अंदर आप तीन डॉक्यूमेंट से किस कम्पलीट कर सकते हो - Voter ID, Pan Card और Passport

5.) उसके बाद आपको अपना नाम डालना होगा। ( ध्यान दे - जिस ID से आप फ्रीचार्ज में KYC करना चाहते हो। उस ID के अंदर आपको जो नाम है वही नाम आपको यहाँ डालना है। )
6.) नाम डालने के बाद जिस ID से आप KYC कम्पलीट कर रहे हो उस ID के नंबर आपको डालने होंगे तो यदि आप Voter ID से से KYC कर रहे हो तो Voter ID नंबर डाले। पैन कार्ड से कर रहे हो तो पैन कार्ड नंबर डाले और यदि पासपोर्ट से कर रहे हो तो पासपोर्ट नंबर डाले। 
7.) नाम और ID नंबर डालने के बाद आपको Submit पर क्लिक कर देना है। 
8.) जैसे ही आप Submit पर क्लिक करोगे तो आपके फ्रीचार्ज में KYC कम्पलीट हो जायेगा। 

तो देखा आपने फ्रीचार्ज में KYC करना कितना आसान है। यदि अभी भी आपके कोई सवाल या सुझाव है तो निचे कमेंट कर के जरूर बताये।

3 comments:

  1. Hamara kyc nahi ho rha hai ushme pan card nambar aaur pan card me jo name ho daltahu phir bhi nahi ho raha hai hamara help karo

    ReplyDelete
  2. Wonderful blog & good post.Its really helpful for me, awaiting for more new post. Keep Blogging!
    Web Design Training

    ReplyDelete
  3. Great Article android based projects

    Java Training in Chennai

    Project Center in Chennai

    Java Training in Chennai

    projects for cse

    The Angular Training covers a wide range of topics including Components, Angular Directives, Angular Services, Pipes, security fundamentals, Routing, and Angular programmability. The new Angular TRaining will lay the foundation you need to specialise in Single Page Application developer. Angular Training

    ReplyDelete