Breaking

Monday 18 February 2019

राजस्थान में बेरोजगारी भत्ता लेने के लिए आवेदन कैसे करें ?

यदि आप जानना चाहते हैं कि राजस्थान में बेरोजगारी भत्ता लेने के लिए कैसे आवेदन करें, बेरोजगारी भत्ते का आवेदन करने के लिए आपके पास कौन कौन से डॉक्यूमेंट होने जरूरी है, बेरोजगारी भत्ता लेने के लिए जरूरी पात्रता क्या होनी चाहिए ? यानी कि किन को बेरोजगारी भत्ता मिलेगा और किन को नहीं इन सब की जानकारी आपको इस पोस्ट में नीचे मिल जाएगी।



राजस्थान में बेरोजगारी भत्ता लेने के लिए शर्तें :-

राजस्थान में बेरोजगारी भत्ता नीचे दी गई शर्तों के अनुसार ही मिलेगा।
  • राजस्थान में बेरोजगारी भत्ता नीचे दी गई शर्तों के अनुसार ही मिलेगा। यदि आप एक बेरोजगार है तो ही आप इस बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन कर सकते हैं। यदि आप बेरोजगार नहीं है तो आप इस बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।
  • आप एक राजस्थान के निवासी होने चाहिए। यानी कि यदि आप राजस्थान के अंदर बेरोजगारी भत्ता लेना चाहते हैं तो आपका एक राजस्थानी निवासी होना जरूरी है।
  • आप राजस्थान सरकार से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पास किए हुए होने चाहिए। यानी कि राजस्थान के अंदर बेरोजगारी भत्ता सिर्फ उन्हीं बेरोजगारों को मिलेगा जो राजस्थान सरकार से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक परीक्षा पास कर चुके हैं। 
  • राजस्थान में बेरोजगारी भत्ता लेने वाले की उम्र 21 वर्ष से 35 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। ( Gen. और OBC के पुरुषों की उम्र 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए और सभी वर्ग की महिलाएं और SC, ST के पुरुषों की उम्र 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए )
  • राजस्थान में बेरोजगारी भत्ता लेने वाले के परिवार की वार्षिक आय दो लाख या फिर दो लाख से कम होनी चाहिए। 
  • एक परिवार में यदि दो से अधिक बेरोजगार हैं तो ऐसे में सिर्फ 2 बेरोजगारों को ही यह बेरोजगारी भत्ता मिल सकता है।


राजस्थान में बेरोजगारी भत्ता लेने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट :-


यदि आप राजस्थान में बेरोजगारी भत्ता लेने के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आपके पास नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट होने जरूरी है तभी आप बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • SSO ID
  • भामाशाह कार्ड ( भामाशाह कार्ड में बेरोजगार का नाम होना जरूरी है )
  • आधार कार्ड
  • राजस्थान का मूल निवास प्रमाण पत्र ( आवेदन करते समय आपको मूल निवास प्रमाण पत्र की पीडीएफ फाइल अपलोड करनी होगी )
  • 10th की मार्कशीट ( आवेदन करते समय आपको 10th की मार्कशीट की पीडीएफ फाइल अपलोड करनी होगी )
  • स्नातक परीक्षा ( ग्रेजुएशन ) की मार्कशीट ( आवेदन करते समय आपको स्नातक परीक्षा की मार्कशीट अपलोड करनी होगी )
  • SBI का बैंक खाता ( आवेदन करते समय आपको बैंक की खाता संख्या और IFSC कोड की जरूरत होगी )
  • स्व घोषणा पत्र (आवेदन करते समय आपको स्व घोषणा पत्र की पीडीएफ फाइल अपलोड करनी होगी)
  • आय प्रमाण पत्र ( आवेदन करते समय आपको आय प्रमाण पत्र की पीडीएफ फाइल अपलोड करनी होगी )
 नोट:- आपके सभी डॉक्यूमेंट में आपका नाम, आपके पिता का नाम और आपकी जन्म तारीख एक जैसे होने चाहिए।


राजस्थान में बेरोजगारी भत्ता लेने के लिए आवेदन कैसे करें ?
  • सबसे पहले आपको SSO Rajasthan की वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद यदि आपने पहले से SSO ID बना रखी है तो आप अपनी SSO ID से उसके अंदर लॉगइन कर लीजिए और यदि आपने SSO ID नहीं बना रखी है तो पहले आपको अपनी एक SSO ID बनानी होगी उसके बाद आपको अपनी SSO ID से लॉगइन करना होगा।
  • SSO ID के अंदर लॉगइन करने के बाद आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे इन ऑप्शन के अंदर आपको Employment ऑप्शन पर क्लिक करना है। 
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा उसके अंदर आपको Job Seeker ऑप्शन पर क्लिक करना है और उसके बाद आपको New Registration ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • New Registration ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपसे आपकी कुछ जानकारी पूछी जाएगी तो आप अपनी सभी जानकारी भर दे उसके बाद आखिर में आपसे आपकी फोटो अपलोड करने के लिए बोला जाएगा तो आप अपनी फोटो अपलोड करने के बाद Submit ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Submit ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको आप के रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाएंगे अब आप  अपनी SSO ID में दोबारा से लॉगिन करें और दोबारा से Employment ऑप्शन पर क्लिक करें और उसके बाद Un-Employment Allowance ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा उसके अंदर आपसे आपके ग्रेजुएशन की डिटेल और आपके बैंक अकाउंट की डिटेल आपसे पूछी जाएंगी तो पूछी गई सभी जानकारी को फोरम में भर दे। 
  • उसके बाद आपसे आपके सभी डॉक्यूमेंट की पीडीएफ फाइल अपलोड करने के लिए बोला जाएगा तो आप अपनी सभी डॉक्यूमेंट की पीडीएफ फाइल को अपलोड करें और उसके बाद Submit ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपका बेरोजगारी भत्ते का आवेदन हो जाएगा। अब जब तक आपका आवेदन स्वीकार नहीं कर लिया जाता तब तक आपको इंतजार करना होगा और आपका आवेदन स्वीकार करने के बाद आपको आपका बेरोजगारी भत्ता मिलना शुरू हो जाएगा।

यदि अभी भी आपके कोई सवाल है या फिर आप को आवेदन करते समय कोई समस्या आ रही है तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं और आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी कैसी लगी हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। 

9 comments: