Breaking

Tuesday 1 August 2017

आधार कार्ड के ऊपर 200 शब्द लिखकर 20 हजार रूपये कमाने का मौका

आधार कार्ड के ऊपर 200  से 500 शब्द लिखने के 5 हजार से 20 हजार रूपये तक मिल सकते है कैसे मिल सकते है और उसके लिए आपको क्या करना होगा उसकी पूरी जानकारी निचे दी गयी है
UIDAI (Unique Identification Authority Of India) ने एक प्रतियोगिता शुरू की है जिसका नाम है "आधार है तो आसानी है कहानी प्रतियोगिता" इस प्रतियोगिता के अंदर आपको आधार ने कैसे आपकी जिंदगी को आसान बनाया है या अपने जानकार की कहानी लिखकर भेजनी होती है और आपको 5 हजार से 20 हजार रूपये तक मिल सकते है
आपकी कहानी सच्ची होनी चाहिए झूठी कहानी लिखकर नहीं भेजनी है नहीं तो आपको पैसे नहीं मिलेंगे आपकी कहानी आधार कार्ड पर आधारित होनी चाहिए कहानी के अंदर 200  से 500 शब्द तक होने चाहिए आपकी कहानी .doc या .docx फाइल में होनी चाहिए या फिर PDF फाइल में होनी चाहिए

आपको अपनी कहानी सिर्फ ऑनलाइन भेजनी है और किसी तरीके से भेजी गई कहानी को स्वीकार नहीं किया जायेगा आप अपनी कहानी को UIDAI की ईमेल आईडी media.division@uidai.net.in पर भेज सकते हो या फिर फेसबुक से प्रिवेट मैसेज से भी भेज सकते हो अपनी कहानी के साथ-साथ आपको अपनी और डिटेल्स भी भेजनी है जिनके बारे में निचे बताया गया है
1. Aadhaar Number (participant’s)
2. Name as on Aadhaar
3. Contact address
4. A confirmation (ONLY Yes/No. Bank details not required)
आखिर के ऑप्शन (A confirmation) में आपको सिर्फ Yes और No लिखना है यदि आपका आधार कार्ड किसी बैंक खाते से जुड़ा है तो आपको Yes लिखना है और यदि किसी भी बैंक खाते से नहीं जुड़ा तो No लिखना है (यदि आधार कार्ड बैंक खाते से नहीं जुड़ा है तो आपको अपने आधार कार्ड को बैंक खाते से जोड़ना होगा क्योकि इनाम की राशि सिर्फ सिर्फ उन्हें ही मिलेगी जिनका आधार कार्ड बैंक खाते से जुड़ा हुआ है )

ये प्रतियोगिता 10 जुलाई 2017 से शुरू हुई थी और 9 अगस्त 2017 तक चलेगी यानि की आप 9 अगस्त तक इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हो
इनाम कैसे मिलेगा
आपके द्वारा भेजी गई कहानियों की एक लिस्ट बनाई जाएगी और उन में से जो सबसे ऊपर की 5 कहानियो को 20 हजार और अगली 20 कहानियो को 5 हजार रूपये दिए जायेगे
यदि आप इनाम जीतते हो तो आपके जीते गए पैसे आपके आधार कार्ड से लिंक बैंक खाते में भेज दिए जायेगे
इस प्रतियोगिता का परिणाम 10 सितंबर 2017 को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जाएगा यानि की फेसबुक और ट्विटर पर डाल जायेगा
15 सितंबर 2017 को आपसे Emai द्वारा संपर्क किया जायेगा यदि आपकी कहानी शार्ट लिस्ट में है तो  और यदि 15 सितंबर 2017 को आपसे संपर्क नहीं किया जाता है तो आप मान सकते है की आपका वीडियो शार्ट लिस्ट में नहीं है
इस प्रतियोगिता में भाग लेने से पहले निचे दी गयी PDF फाइल को डाउनलोड करके जरूर देख ले-

Download PDF File

इस प्रतियोगिता के बारे में और भी अच्छे से समझने के लिए निचे दिए गए वीडियो को देख सकते है।

1 comment:

  1. Adhar card is very best I'd addhar card hmare bhut Kam at he

    ReplyDelete