Breaking

Friday 16 March 2018

How To Download Whatsapp Beta Version For Android


Whatsapp Beta को Android फ़ोन में कैसे डाउनलोड करे और Whatsapp Beta Tester कैसे बने। 

Whatsapp Beta Tester बनकर आप Whatsapp के नए फीचर्स (Features) का इस्तमाल सबसे पहले कर सकते हो। जैसे की आपने यूट्यूब पर बहुत से वीडियो देखे होंगे। उन वीडियो में आपको Whatsapp के नए फीचर्स के बारे में आपको बताया जाता है। लेकिन जब आप अपने Whatsapp को अपडेट (Update) करके देखते हो तो आपको वो फीचर्स आपके Whatsapp में नहीं मिलते है। अब आप सोचते हो की उनको वो नए फीचर्स कैसे मिल गए और हमें क्यों नहीं मिले। उनको वो नए फीचर्स आपसे पहले इसी लिए मिल गए क्योकि वो Whatsapp का Beta version का इस्तमाल कर रहे है। यानि की वो Whatsapp Beta Tester बने हुए है। 

अब आप सवाल होगा की क्या हम भी Whatsapp Beta Tester बन सकते है और क्या Whatsapp के नए फीचर्स का इस्तमाल सबसे पहले कर सकते है तो जवाब है- हाँ, आप भी Whatsapp Beta Tester बन सकते हो। Whatsapp Beta Tester कैसे बनते है उसकी पूरी जानकारी निचे दी गई है। आप उसे अच्छे से पढ़े और उसमे जैसा बोला गया है वैसा ही करोगे तो आप भी Whatsapp Beta Tester बन सकते हो। 

Whatsapp Beta Tester कैसे बने ?

यहाँ पर आपको दो तरीके बताये जायेगे Whatsapp Beta Tester बनने के लिए, (A.) वेब ब्राउज़र का इस्तमाल कर के Whatsapp Beta Tester कैसे बने ? और (B.) गूगल प्ले स्टोर का इस्तमाल कर के Whatsapp Beta Tester कैसे बने ?


(A.) वेब ब्राउज़र का इस्तमाल कर के Whatsapp Beta Tester कैसे बने  ?

1.) सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल क्रोम ब्राउज़र को ओपन करे। 

2.) उसके बाद Google Play वेबसाइट पर Whatsapp Beta Test पेज पर जाएं। 


3.) उसके बाद अपने Gmail अकाउंट में Login करे। 

4.) Gmail अकाउंट में Login करने के बाद अगली स्टेप में "Become A Tester" ऑप्शन पर क्लिक करे। 

5.) "Become A Tester" ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप एक Whatsapp Beta Tester बन जाओगे। 

6.) उसके बाद अपने एंड्राइड फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर को ओपन करे और Whatsapp को सर्च करे और Whatsapp app के पेज को ओपन करे। 

7.) जब Whatsapp app के पेज ओपन करोगे तो यदि आप एक Whatsapp Beta Tester है तो आपको उसका टाइटल मिलेगा "WhatsApp Messenger (Beta)" ये टाइटल तभी दिखाई देता है जब आप एक Whatsapp Beta Tester होते हो। 

अब आप एक Whatsapp Beta Tester बन चुके हो, तो अब आप अपने Whatsapp app को अपडेट कर लीजिये। अब आप Whatsapp के नए फीचर्स का इस्तमाल सबसे पहले कर सकते हो। 


(B.) गूगल प्ले स्टोर का इस्तमाल कर के Whatsapp Beta Tester कैसे बने ?

1.) अपने एंड्राइड फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर को ओपन करे और Whatsapp को सर्च करे और Whatsapp app के पेज को ओपन करे।

2.) Whatsapp app के पेज को ओपन करने के बाद उसे निचे स्क्रॉल करें।

3.) जब आप पेज को स्क्रॉल करोगे तो description, images और similar apps के बाद Become a beta tester panel मिलेगा। 

4.) Become a beta tester panel में आपको “I’m in” ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे। 

5.) उसके बाद इसे कन्फर्म करने के लिए बोला जायेगा तो आप "JOIN" ऑप्शन पर क्लिक करे। 

6.) उसके बाद आपको कुछ समय के लिए इंतजार करने के लिए बोला जायेगा। 

7.) कुछ समय इंतजार करने के बाद आपको एक Whatsapp Beta Tester बना दिया जाता है। 

Whatsapp Beta Tester बनने के बाद जब आप गूगल प्ले स्टोर में Whatsapp पेज को ओपन करोगे तो आपको टाइटल में "WhatsApp Messenger (Beta)" लिखा हुआ मिलेगा। ये टाइटल तभी दिखाई देता है जब आप एक Whatsapp Beta Tester होते हो।

अब आप एक Whatsapp Beta Tester बन चुके हो। यदि अभी भी आपके कोई सवाल या सुझाव है तो निचे कमेंट कर के बताये और आपको ये जानकारी कैसी लगी उसके बारे में भी कमेंट कर के जरूर बताये।

10 comments:

  1. hi bro me regular paski post dekhta hu or aap krupiya bataye apne konsa template use kiya hai bahot hi acha hai

    ReplyDelete
  2. @ Colors Of Life .... Mane Sora Seo Blogger Template use kiya hai

    ReplyDelete
  3. SoBusiness Management Articles, what are you sitting tight for prepare for the gaming season with Red Raiders stock and make a show of your energy. appvalley vip apk

    ReplyDelete
  4. mere pass new updeta nahi aya he

    ReplyDelete
  5. Mere isme coming A tester....
    Ka option nhi A raha hai..
    Please....

    ReplyDelete
  6. Ha bahut badhiya samjhaya sir i have a rojgar result 24 website
    www.rojgarresult24.com

    ReplyDelete
  7. Thanks for the blog post buddy! Keep them coming... manager whatsapp para empresas

    ReplyDelete